बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 15 मई। भीषण गर्मी के बीच नवाडीह कला में नल-जल योजना फेल होती नजर आ रही है।
बलरामपुर जिले के चांदो क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नवाडीह कला में लोगों के घर में पानी की समस्या न हो, इसके लिए शासन ने लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर नल जल योजना के द्वारा पानी टंकी का निर्माण किया है और 150 घरों में इसकी सप्लाई दी गई है और उनकी जिम्मेदारी सरपंच और सचिव को दी गई है फिर भी यहां के ग्रामीणों को पानी की समस्या बनी हुई है।
पानी सप्लाई करीब 2 महीनों से बंद है। ऑपरेटर ने बताया कि मोटर खराब है। मुख्य बात यह है कि गांव के कई जगह में हैंड पंप है लेकिन वह भी इन दिनों जवाब देने लग गई है।
जानकारी के मुताबिक यह बोर लगभग 1 महीने से कराई है, लेकिन अभी तक इसमें सोलर पैनल टंकी लगी नहीं है जिससे ग्रामीणों ने इस पर सरपंच और सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
इस मामले में विभाग के एसडीओ प्रदीप केरकेट्टा ने कहा कि आपके द्वारा जानकारी मिली है, पानी पहले से ही बंद है। मौके पर क्या स्थिति है यह जाकर देखने के बाद ही पता चल पाएगा।


