बलरामपुर
रामानुजगंज, 11 मई। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सेजस रामानुजगंज का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। इस संस्था से कक्षा दसवीं में कुल 27 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उर्तीण रहे।
प्रथम स्थान पर 90.1 प्रतिशत के साथ सुगंधा पाण्डेय पिता द्वारिका नाथ पाण्डेय रहीं, दूसरे स्थान पर 89.3 प्रतिशत के साथ वंशिका जयसवाल पिता विकास कुमार जायसवाल रही। इस तरह कक्षा दसवीं में 100 प्रतिशत परिणाम रहा।
कक्षा बारहवीं में कुल 41 विद्यार्थी थे,जिसमें जिसमें 84.6 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर प्राची जायसवाल पिता बजरंग लाल जायसवाल विज्ञान संकाय से रही, वहीं 84.4 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर सानिया आफरीन पिता मो . अकबर रहीं। इसी के साथ 84.4 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर उत्सव राज पिता शिव कुमार जायसवाल तथा 83.2 प्रतिशत के साथ बाणिज्य संकाय से तीसरे स्थान पर 83.2 प्रतिशत के साथ दिव्यांश गुप्ता पिता विकाश गुप्ता रहे। कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 15 है।


