बलरामपुर

10वीं में अमृता यादव ब्लाक स्तर पर अव्वल
10-May-2024 9:44 PM
10वीं में अमृता यादव ब्लाक स्तर पर अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 10 मई।
राजपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में की 10वीं की छात्रा ने 96.83 प्रतिशत अंक लाकर ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान हासिल की है। अमृता की इस कामयाबी से परिजनों एवं रिश्तेदारों में खुशी की लहर है।
 
अमृता यादव पिता संदीप कुमार सिंह यादव ने अपनी कड़ी मेहनत से छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में ब्लॉक में प्रथम स्थान हासिल करते हुए जिले व राजपुर का नाम रोशन किया है।

अमृता यादव विकासखंड राजपुर के पूर्व माध्यमिक शाला बुढ़ा बगीचा में शिक्षक अजीत कुमार यादव की भतीजी एवं राजपुर के पूर्व बीईओ स्व. आर एन एस यादव की नातिन है। अमृता यादव आत्मानंद स्कूल राजपुर में कक्षा 10वीं में पढ़ते हुए 96.83 प्रतिशत अंक हासिल कर ब्लॉक राजपुर में प्रथम स्थान व जिला बलरामपुर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, वहीं प्रदेश के टॉप 10 की सूची में अपना स्थान बनाने में महज 2 नंबर से चूक गई। 


अन्य पोस्ट