बलरामपुर

ओडीएफ के नाम पर मुर्गा बकरा खाने का बिल लगाकर शासकीय राशि का आहरण
13-Mar-2024 8:41 PM
ओडीएफ के नाम पर मुर्गा बकरा खाने का बिल लगाकर शासकीय राशि का आहरण

ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 13 मार्च। बलरामपुर में ओडीएफ के नाम पर मुर्गा बकरा खाने का बिल लगाकर शासकीय राशि का आहरण की ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की।

ज्ञात हो कि जिले के ग्राम पंचायत भेलवाडीह में साल 2017 में शौचालय निर्माण कार्य कराने ओडीएफ अभियान चलाया जा रहा था और ग्रामीणों के घरों में शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। आरोप है कि उस दौरान सचिव-सरपंच के द्वारा मुर्गा - बकरा खाने का बिल भी लगाकर पंचायत की सरकारी राशि आहरण किया गया था।

बलरामपुर के ग्राम पंचायत भेलवाडीह में करीब छह-सात साल पहले स्वच्छता सर्वेक्षण ओडीएफ के दौरान मुर्गा बकरा खाने का बिल लगाकर सरकारी पैसे निकाले गए। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अब तक अनेकों बार जिले के पूर्व कलेक्टर सहित जिम्मेदार अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक नहीं कोई जांच हुई और न ही कोई कार्रवाई हुई है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई
बलरामपुर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि जांच के लिए जनपद स्तरीय टीम का गठन किया गया है इसमें जांच पूरी होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट