बलरामपुर

कारोबारी की अधजली लाश मिलने के एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली, विरोध में शहर बंद
12-Mar-2024 9:25 PM
कारोबारी की अधजली लाश मिलने के एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली, विरोध में शहर बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 12 मार्च।
कारोबारी की अधजली लाश मिलने के एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। शहर में व्यापारी संघ ने सभी दुकानें बंद कर विरोध जताया है और जल्द से जल्द हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

बलरामपुर के व्यवसाई धर्मेन्द्र केशरी की हत्या के एक महीने बीतने के बाद भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है जिससे यहां के व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है। बलरामपुर जिले के प्रतिष्ठित व्यवसाई धर्मेन्द्र केशरी की मुख्यालय के महज चार किलोमीटर दूर सेंदूर नदी के किनारे जंगल में अधजली हालत में लाश मिली थी। एक महीने से ज्यादा का समय बीतने के बावजूद अब तक पुलिस के हाथ खाली है।

व्यापारियों का कहना है कि जल्द से जल्द अगर मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो चक्काजाम करेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे।


अन्य पोस्ट