बलरामपुर

ट्रक की टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार
08-Mar-2024 9:41 PM
ट्रक की टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 8 मार्च। शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर बडकमहरी तिराहा के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर बडकमहरी तिराहा के सामने शुक्रवार सुबह करीब दस बजे तेज रफ्तार ट्रक सीजी 15 ई 7011 ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान बरियों चौकी क्षेत्र के ग्राम आरा के रहने वाले कपिल कुमार और दीपक कुमार के तौर पर हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है एवं आगे कार्रवाई करने में जुट गई है।


अन्य पोस्ट