बलरामपुर
शिवालयों में भक्तों का तांता
08-Mar-2024 9:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 8 मार्च। जिले में महाशिवरात्रि पर सुबह से शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा।
रामानुजगंज में कन्हर नदी के तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का हूजूम उमड़ पड़ा है जबकि तातापानी में भी सुबह से शिव भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे। जिले के सभी शिव मंदिरों में आज विशेष सजावट की गई है, साथ ही भंडारा महाप्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है।
रामानुजगंज के प्राचीन शिव मंदिर और तातापानी तपेश्वर महादेव मंदिर में क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था है। लोग यहां पूजन एवं दर्शन करने पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां दर्शन करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


