बलरामपुर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर फीडबैक लेने पहुंची कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार शशि
06-Mar-2024 8:29 PM
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर फीडबैक लेने पहुंची कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार शशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,6  मार्च।
लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है। बीजेपी ने सरगुजा लोकसभा सीट से चिंतामणि महाराज को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

इसी बीच युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और जिला पंचायत सदस्य शशि सिंह अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही हंै। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें जरूर टिकट देगी। 

बीजेपी के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास वरिष्ठ लोग भी हैं, लेकिन कांग्रेस से हाल में ही बीजेपी में शामिल हुए चिंतामणि महाराज को टिकट देकर अपने कार्यकर्ताओं को निराश किया है।

ज्ञात हो कि युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और जिला पंचायत सदस्य शशि सिंह प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता व पूर्व मंत्री स्व. तुलेश्वर सिंह की पुत्री है। शशि सिंह इन दिनों सरगुजा संभाग में काफी सक्रिय हैं और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर रही हैं और फीडबैक भी ले रही हैं।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता,ब्लाक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मधु गुप्ता,डॉ दिनेश यादव, प्रेमसागर सिंह,  प्रमोद गोस्वामी,गयान्ति गुप्ता,व्यास मुनि यादव, बक्श अंसारी,विकास दुबे,अवधेश गुप्ता,कार्तिक मांझी, सुकुमार मंडल,अनुप यादव,गोपाल सिंह,महराज सिंह, समीम अंसारी,ऐजाज अंसारी,रहमत अंसारी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट