बलरामपुर

युवा कांग्रेसियों का पंचायत चलो, वार्ड चलो अभियान जारी
02-Mar-2024 9:07 PM
युवा कांग्रेसियों का पंचायत चलो, वार्ड चलो अभियान जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 2 मार्च। मोदी की गारंटी के विरोध में युवा कांग्रेसियों के द्वारा पंचायत चलो,वार्ड चलो महा अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को चुनाव के दौरान सरकार द्वारा किये हुए वादों को पूरा नहीं करने के विरोध में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही साथ ग्रामीणों को भाजपा सरकार की विफलताओं को भी बताया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत युवा कांग्रेस के प्रभारी डॉ. पलक वर्मा, प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर के नेतृत्व में  शनिवार को बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र कुसमी ब्लॉक के कुसमी के साप्ताहिक बाजार में पहुँचकर युवा कांग्रेसियों के द्वारा रैली  निकालकर ग्रामीणों को पाम्पेल्ट का वितरण कर मोदी के किये हुए वादों को पूरा नहीं करने पर मोदी की गारंटी को जुमला बताकर जागरूक किया गया। साथ ही साथ सरकार की विफलताओं को बताया गया।

इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस आरटीआई चेयरमैन एवं सरगुजा लोकसभा सह संयोजक हिमांशु जायसवाल, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व बलरामपुर जिला प्रभारी राहुल जायसवाल, प्रदेश महासचिव पूर्णिमा सेमरिया, युवा कांग्रेस सामरी विधानसभा उपाध्यक्ष मुदस्सिर इराकी, जनपद सदस्य देवधन भगत, पूर्व नपं अध्यक्ष विनोद कुमार, फरीद खान, मारियानुश, भोलू आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट