बलरामपुर

राशन कार्ड नवीनीकरण में लापरवाही, दो दुकान संचालनकर्ता निलंबित
13-Feb-2024 7:56 PM
राशन कार्ड नवीनीकरण में लापरवाही, दो दुकान संचालनकर्ता निलंबित

कुसमी, 13 फरवरी। कुसमी ब्लाक के ग्राम पंचायत गोपातु व टाटीझरिया के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में अनियमितता बरतने पर निलंबित आदेश जारी कर दिया गया है तथा निलंबन कार्यवाही की प्रतिलिपि उच्च अधिकारियों को भेजा है। उक्त कार्रवाई कुसमी एसडीएम ने की।


अन्य पोस्ट