बलरामपुर

मासूम को ट्रक ने कुचला, मौत
05-Feb-2024 7:46 PM
मासूम को ट्रक ने कुचला, मौत

स्कूल जाने के लिए बस में चढऩे सडक़ पार कर रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 5 फरवरी।
सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के ग्राम अलखडीहा मुख्य मार्ग में सात वर्षीय बालक को ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को कुछ दूर ले जाकर छोडक़र फरार हो गया। बालक स्कूल जाने के लिए बस में चढऩे सडक़ पार कर रहा था।

राजपुर रामानुजगंज एनएच 343 मुख्य मार्ग पर ग्राम अलखडीहा के पास खोडरो निवासी सुधीर उरांव का 7 वर्षीय पुत्र आदित्य सुबह अपने स्कूल जाने के लिए स्कूल बस में चढऩे हेतु सडक़ पार कर रहा था, तभी रामानुजगंज से राजपुर की तरफ जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 1349 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  घटना के बाद चालक ट्रक को कुछ दूर ले जाकर  ट्रक छोडक़र फरार हो गया। 

इंग्लिश मीडियम स्कूल झींगो में पढऩे वाला 7 वर्षीय आदित्य यूकेजी में पढ़ता था और सुबह अपने स्कूल बस के इंतजार में खड़ा था। सडक़ के दूसरी तरफ खड़ा बच्चा जैसे ही स्कूल बस आई और वह बस में चढऩे के लिए सडक़ पार कर  कर रहा था, इस दौरान यह बड़ा हादसा हो गया।

घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के पश्चात जानकारी लगते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।


अन्य पोस्ट