बलरामपुर
तकिया टोला प्राथमिक शाला में शिक्षक की मांग, डीईओ को ज्ञापन
05-Feb-2024 7:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रामानुजगंज, 5 फरवरी। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनकपुर के तकिया टोला प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक की पदस्थापना करने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर सहायक शिक्षक पदस्थ करने की मांग की है।
स्कूल में वर्तमान में एक शिक्षक ही है। शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई में समस्या हो रही है। स्कूल के तीन सहायक शिक्षक प्रधान पाठक बनकर यहां से अन्य विद्यालयों में जा चुके हैं। अब बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है, जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्कूल में शिक्षक की पदस्थापना करने की मांग की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


