बलरामपुर

मतांतरण की शिकायत, पांच गिरफ्तार
31-Jan-2024 2:30 PM
मतांतरण की शिकायत, पांच गिरफ्तार

बलरामपुर, 31 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने हिन्दू महासभा की शिकायत पर मतांतरण कराने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और अब उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि पूछताछ के बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल बलरामपुर के वार्ड क्रमांक तीन में एक घर में मतांतरण  की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुँची थी, पुलिस ने घर मे मौजूद 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के मुताबिक पुलिस को हिन्दू महासभा की ओर से बीती रात सूचना दी गई थी कि एक घर में समुदाय विशेष के कुछ लोग बाहर से आकर मतांतरण  करा रहे हैं, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुँच सूचना की तस्दीक की और पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुए अब इस मामले में आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है।
 


अन्य पोस्ट