बलरामपुर

एमपी की शराब बरामद, गिरफ्तार
30-Jan-2024 9:28 PM
 एमपी की शराब बरामद, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 30 जनवरी। बलरामपुर जिला के बलंगी चौकी अंतर्गत चेक पोस्ट तुगवां में वाहनों की चेकिंग के दौरान मध्य प्रदेश का दो बक्सा शराब बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस के अनुसार 29 जनवरी, 2024 को चौकी प्रभारी बलंगी उप निरीक्षक बृजेश यादव के द्वारा हमराह स्टाफ के साथ रवाना होकर बलंगी छेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हेतु चेक पोस्ट ग्राम तुगवां पहुंचे थे।

चेक पोस्ट तुगवां में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश प्रदेश के ग्राम बरहपान की ओर से आ रहे वाहन कमांक सीजी 15 डीआर 9254  को  रामनरेश जायसवाल चलाते हुए आया जिसे रोककर बाहन की तालाशी लेने पर वाहन के पीछे सीट में रखकर काले रंग के रबर से 02 बक्सा बंधा हुआ मिला।

दोनों में मध्यप्रदेश राज्य में बिक्री हेतु निर्मित  अंगे्रजी शराब 18 लीटर कुल कीमती 11000 रू आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।

आरोपी रामनरेश जायसवाल द्वारा दिगर राज्य से अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन व बिक्री करने के संबंध में वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत करने आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट