बलरामपुर

मौन धारण कर राष्ट्रपिता व वीर शहीदों को नमन
30-Jan-2024 9:22 PM
मौन धारण कर राष्ट्रपिता व वीर शहीदों को नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के लिए 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के प्रांगण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  चंद्रेश सिंह ठाकुर सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही जिले के समस्त थाना, चौकी एवम् रक्षित केंद्र में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  एवं स्वतंत्रता सेनानियों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट