बलरामपुर
कड़ाके की ठंड, छाया घना कोहरा
18-Jan-2024 9:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,18 जनवरी। रामानुजगंज में बीते दो दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है। सर्द हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कड़ाके की ठंड के कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं। रामानुजगंज में दो दिनों से चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी)काफी कम हो चुकी है। सडक़ों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो चुकी है, वाहन कछुए की गति से सडक़ों पर रेंग रहे हैं। जिले में कुछ जगहों पर हल्की बुंदाबांदी भी हुई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


