बलरामपुर
60 बोरी अवैध धान जब्त
17-Jan-2024 8:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,17 जनवरी। राजस्व विभाग की टीम के द्वारा उत्तरप्रदेश से आ रहे पिकअप वाहन में अवैध धान जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप में 60 बोरी धान रखकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था, जिसे राजस्व विभाग की टीम ने जांच के दौरान जब्त कर सनावल थाना में सुपुर्द किया गया है।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री एक्का ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


