बलरामपुर

फांसी पर लटकी मिली बुजुर्ग की लाश
17-Jan-2024 7:59 PM
फांसी पर लटकी मिली बुजुर्ग की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 17 जनवरी। बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र के पीपरपान गांव में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान ओरंगा गांव के रहने वाले फुलेश्वर पंडो के तौर पर हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि वह रिश्तेदार के घर गया हुआ था, जहां से अचानक लापता हो गया। खोजबीन करने पर पता नहीं चल रहा था, तभी अचानक परिजनों को जानकारी मिली कि जंगल किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। मृतक के पुत्र सदास पंडो ने जानकारी देते हुए कहा कि मेरे पिताजी मानसिक रूप से कमजोर थे और घर में नहीं रहकर इधर-उधर ही रहते थे।


अन्य पोस्ट