बलरामपुर

वन भूमि पर कब्जा कर मकान बना रहा दरोगा, कलेक्टर से शिकायत
12-Jan-2024 8:46 PM
वन भूमि पर कब्जा कर मकान बना रहा दरोगा, कलेक्टर से शिकायत

कृष्णानगर धमनी में रेंज ऑफिस और देवस्थान की थी जमीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,12 जनवरी। रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कृष्णानगर धमनी में शासकीय कर्मचारी के द्वारा वन भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत ग्रामीणों ने  कलेक्टर से करते हुए अतिक्रमण खाली कराने की मांग की है।

ग्राम पंचायत कृष्णानगर धमनी के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में रेंज ऑफिस और देवस्थान की सार्वजनिक भूमि पर वन विभाग के दरोगा रामप्रताप सिंह के द्वारा जबरन कब्जा कर मकान निर्माण किया जा रहा है। उस जगह पर बीते कई वर्षों से होलिका दहन किया जा रहा है, साथ ही आजादी के समय से ही रेंज ऑफिस का भवन है।

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के दरोगा रामप्रताप सिंह के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर जबरन मकान निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार अधिकारियों को शिकायत किया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवैध कब्जे को मुक्त कराने की मांग की है।


अन्य पोस्ट