बलरामपुर
रामचंद्रपुर में हाथियों का उत्पात, घर तोड़े
07-Jan-2024 9:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 7 जनवरी। रामचंद्रपुर फोरेस्ट रेंज अंतर्गत हरिहरपुर और छतरपुर के जंगल में हाथी का उत्पात जारी है। छतरपुर गांव में दो घर और हरिहरपुर में एक घर को तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया। दो दिनों के भीतर हाथी ने तीन घरों को तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया है। हाथी के कारण ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं।
जानकारी के मुताबिक अपने दल से भटककर एक हाथी बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहा है रात के दौरान भोजन की तलाश में गांव में घुसकर ग्रामीणों के घरों को तोडक़र क्षतिग्रस्त कर रहा है। वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में जुटी हुई है और ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की समझाइश दे रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


