बलरामपुर

तातापानी महोत्सव की तैयारियां शुरू
05-Jan-2024 10:26 PM
तातापानी महोत्सव की तैयारियां शुरू

बलरामपुर, 5 जनवरी। बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तातापानी में महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। मंदिर परिसर क्षेत्र में रंग-रोगन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारी भी जायजा लेने के लिए लगातार तातापानी पहुंच रहे हैं।

गर्म जल स्त्रोत तातापानी में 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन होने वाला है जिसको लेकर जिला प्रशासन के तरफ से महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है।

बॉलीवुड, छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी कलाकार बिखेरेंगे जलवा

तातापानी महोत्सव में बॉलीवुड के साथ ही छतीसगढ़ी और भोजपुरी सिनेमा के कलाकार पहुंचते हैं, तातापानी महोत्सव में इस साल भी बॉलीवुड छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी सिनेमा जगत के कलाकार पहुंचेंगे।


अन्य पोस्ट