बलरामपुर
हाई स्कूल में नशामुक्ति कार्यक्रम
04-Jan-2024 8:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 4 जनवरी। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत महराजगंज स्थित हाई स्कूल में नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों द्वारा उपस्थित लोगों को नशा से होने वाले हानि के बारे में जानकारी दी। साथ ही लोगों को नशा के प्रति जागरूक भी किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से नशामुक्ति जागरूकता के तहत नशा नहीं करने का निवेदन भी किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर लोगों के बीच जन जागरूकता लाया गया।
कार्यक्रम में उपसंचालक समाज कल्याण, समाज शिक्षा संगठन, ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच एवं पंचायत के वृद्धजनों के साथ अन्य ग्रामीणजन तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


