बलरामपुर
रामविचार नेताम ने मंत्रालय में संभाला कार्यभार, पत्नी और बेटी भी रहीं मौजूद
02-Jan-2024 9:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 जनवरी। छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद विभागों के बंटवारे में कद्दावर आदिवासी नेता रामानुजगंज से विधायक चुने गए रामविचार नेताम को आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास और किसान कल्याण विभाग प्राप्त हुआ। जिसके बाद नए साल के पहले दिन रामविचार नेताम ने मंत्रालय में अपना कार्यभार संभाला। इस दौरान उनकी पत्नी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा नेताम पुत्री वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष निशा नेताम भी मौजूद रहीं।
गौरतलब है कि रामविचार नेताम डॉ रमन सिंह के मंत्रीमंडल में 2003 से लेकर 2013 तक गृह, जल संसाधन, उच्च शिक्षा, राजस्व , पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य कई विभागों के मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


