बलरामपुर

नए कानून का विरोध, दूसरे दिन भी ट्रकों और बसों के पहिए थमे
02-Jan-2024 8:53 PM
नए कानून का विरोध,  दूसरे दिन भी ट्रकों और बसों के पहिए थमे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 जनवरी।
केंद्र सरकार के द्वारा लाए जा रहे नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध देखने को मिल रहा है,ड्राइवर्स ज्यादा सजा और जुर्माना का विरोध कर रहे हैं। रामानुजगंज के अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा हुआ है,यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आज दूसरे दिन भी ट्रकों और बसों के पहिए थमने और परिवहन के साधन बंद होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लोग महंगे दामों में वाहन बुकिंग करके आने-जाने को मजबूर हैं।बसों के बंद होने की जानकारी नहीं होने के कारण कई यात्री बस स्टैंड पर भटकते हुए भी नजर आ रहे हैं।

रामानुजगंज में ड्राइवरों ने वाहनों को चलाने से इंकार कर दिया है।वाहन चालक संघ के तरफ से चक्काजाम करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर ड्राइवरों ने चक्काजाम नहीं किया,मौके पर पुलिस पहुंची और समझाइश दी।


अन्य पोस्ट