बलरामपुर

पलटन घाट में डूबे युवक की दूसरे दिन भी तलाश जारी
25-Dec-2023 8:30 PM
पलटन घाट में डूबे युवक की दूसरे दिन भी तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 25 दिसंंबर। पलटन घाट में आज दूसरे दिन भी झारखंड के गढ़वा के 20 वर्षीय उज्जवल यादव की तलाश में  एसडीआरएफ सहित स्थानीय गोताखोरों की टीम जुटी रही। शाम 5 बजे खबर लिखे जाने तक  उसका पता नहीं चल पाया।

गौरतलब है कि उज्जवल यादव पिता रामजी यादव अपने छह अन्य दोस्तों के साथ रामानुजगंज के पलटन घाट में पिकनिक मनाने आया था. दोस्तों के साथ नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। मौके पर गोताखोरों की टीम युवक की तलाश करने में जुटी हुई है।

रामानुजगंज क्षेत्र के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पलटन घाट में रविवार को झारखंड के गढ़वा से सात दोस्त पिकनिक मनाने और घूमने पहुंचे हुए थे, तभी एक दोस्त अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। मौके पर थाना प्रभारी संतलाल आयाम सहित गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची है और उसकी तलाश कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट