बलरामपुर

सुअर मारने बिछाए बिजली तार से युवक की मौत, तीन गिरफ्तार
21-Dec-2023 8:37 PM
सुअर मारने बिछाए बिजली तार से युवक की मौत, तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 21 दिसंबर। जिला के बसंतपुर थाना के वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र में सुअर मारने के लिए बिछाए गए विद्युत तार तरंगित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत के मामले में वाड्रफनगर पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 304 एंव विद्युत अधि. की धारा 135 के तहत कार्रवाई की है।

चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी राम शरण आयाम (21 वर्ष) कुसफर स्कूलपारा थाना सनावल, बीरबल उईके (40 वर्ष) कुलुंडीह अधुआपारा थाना सनावल और राम सिंह श्यामले (35 वर्ष ) गौटियापारा वाड्रफनगर को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि 12 व 13 दिसंबर की दरम्यानी रात मृतक जितेन्द्र कुसरो व उसका साला रामशरण, दो अन्य साथी रामसिंह, बीरबल वाड्रफनगर के साथ अजगरा जंगल में जंगली सुअर मारने के लिये जंगल से गुजरे विद्युत लाईन 11000 के. व्ही वायर में जीआई तार की हुकिंग कर विद्युत की चोरी कर करते हुए जगह-जगह खुटा गाडक़र नंगा तार से करेंट फैलाये हुये थे।

इसी दौरान जितेन्द्र विद्युत करेंट के चपेट में खुद ही आ गया था और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वाड्रफनगर चौकी में 13 दिसंबर को मर्ग पंचनामा की कार्यवाही की गई थी। गवाहो के बयान के आधार पर तथा पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर आरोपी रामशरण, रामसिंह व बीरबल के विरूद्ध अपराध दर्ज करके गिरफ्तार  कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट