बलरामपुर

तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा दबकर युवक की मौत
10-Dec-2023 9:19 PM
तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा दबकर युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,10 दिसंबर।
बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरपान में  तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक सडक़ किनारे गड्ढे में जा गिरा। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सनावल पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक़ बीती रात कुंडपान के रहने वाले युवक मानक सिंह मरकाम अपने एक दोस्त के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर पिपरपान जा रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से मानक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

 हादसे में जान गंवाने वाले मृत युवक मानक सिंह मरकाम के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट