बलरामपुर

झारखंड से चोरी हुई बकरी को खोजते पहुंचे रामानुजगंज, सडक़ किनारे बंधी हुई मिली, फिर हुआ खुलासा
27-Nov-2023 9:55 PM
झारखंड से चोरी हुई बकरी को खोजते पहुंचे रामानुजगंज, सडक़ किनारे बंधी हुई मिली, फिर हुआ खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 27 नवंबर। नगर सीमा से करीब 6 किलोमीटर दूरी पर झारखंड के ग्राम पडऱापानी में लगातार बकरियां चोरी हो रही थी। बीती रात भी ग्रामीण की बकरी चोरी हो गई, जिसके बाद गांव के दर्जनों लोग खोजने निकले, इसी दौरान वे रामानुजगंज आकर पता कर ही रहे थे तो सडक़ के किनारे बकरी बंधी हुई मिली, जिसके बाद पता चला कि बरगढ़ के एक व्यक्ति के द्वारा बेचा गया है।

  गौरतलब है कि आज सुबह बड़ी संख्या में लोग बस स्टैंड के समीप एकत्रित थे। पता चला कि झारखंड से सभी आए हैं, जो सडक़ के किनारे बकरी बंधी देखकर खड़े थे। जब पूछताछ की गई तो पता चला कि ग्राम पडऱापानी से लगातार बकरियां चोरी हो रही थी।

बीती रात भी गांव के राजेंद्र माझी की बकरी चोरी हो गई, जिसके बाद गांव के कई लोग खोजने निकल गए व खोजते खोजते रामानुजगंज पहुंचे तो सडक़ किनारे बकरी देख पहचान लिए । जिसके बाद खरीदार ने बताया कि बरगढ़ के एक व्यक्ति के द्वारा बेचा गया है। मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई गई है।


अन्य पोस्ट