बलरामपुर

छत्तीसगढ़ में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है-रमन
15-Nov-2023 8:38 PM
छत्तीसगढ़ में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है-रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 15 नवंबर।
दूसरे चरण के चुनाव के अंतिम दिन भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सामरी विधानसभा के राजपुर में विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी उद्देश्वरी पैकरा के समर्थन में मतदान करने की अपील की।

  डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम में गांव-गांव से पहुंचे हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर से राजपुर में एक चक्कर लगाने के बाद लोगों की भीड़ को देखकर भरोसा हो गया कि इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। 

उन्होंने कहा कि अभी दो दिवाली और मनाना बाकी है, एक तो 3 दिसंबर को मनाई जाएगी और दूसरी दिवाली 22 जनवरी को मनाई जाएगी, जब 500 साल बाद रामलला अयोध्या में विराजेंगे।

आगे उन्होंने कहा- मैंने 15 साल छत्तीसगढ़ की सेवा किया, आज 5 साल बाद सत्ता में न रहने के बाद भी गांव-गांव में सम्मान के साथ मुझे याद किया जाता है तो चावल वाले बाबा के नाम से याद किया जाता है। 

उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार लोगों के साथ छलावा किया है। नवयुवक लोगों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, जो लोगों को नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि जैसे हमारी सरकार बनेगी वैसे ही सबसे पहले पीएससी के घोटाले की जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि अब किसानों को अपने धान का पैसा लेने भटकने की जरूरत नहीं होगी, भाजपा सरकार 3100 प्रति क्विंटल धान खरीदी करेगी और एक मुश्त बोनस भी देगी। 

आगे उन्होंने कहा कि 2 साल का बोनस जिसके वजह से हम पीछे रह गए थे इस बार सरकार बनते ही 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर किसानों के खाते में जमा हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि इस समय छत्तीसगढ़ में जो माहौल है उसे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन रही है प्रथम चरण के चुनाव में 20 में से 14 15 सीट भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। 

वहीं भाजपा प्रत्याशी उद्देश्वरी पैकरा ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से राजपुर में 5 किलोमीटर के दायरे में होने वाले तांबा जस्ता जैसे खनिज पदार्थ की निविदा को निरस्त करने एवं बहु प्रतीक्षित मांग महानदी पर पुल निर्माण की मांग की। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार बनते ही इसे पूरा करने का आश्वासन दिया।


अन्य पोस्ट