बलरामपुर

सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
02-Nov-2023 9:17 PM
सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 नवंबर।
नगर के वार्ड क्रमांक 04 निवासी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड 02 पर कार्यरत संतोष कुमार सिंह मंगलवार को सेवानिवृत हुए। उनके सम्मान में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विदाई समारोह विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदानन्द  कुशवाहा के उपस्थिति में आयोजित किया गया। सभी ने एक स्वर में उनके स्वर्णिम कार्यकाल की सराहना की।

इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि संतोष कुमार सिंह बहुत ही अनुभवी एवं कुशल हम लोग के साथी थे, जिनके मार्गदर्शन हमेशा विभाग को मिलता रहा। उनके द्वारा हमेशा अपने कार्य को पूरी ईमानदारी एवं लगन से किया गया, जो हम सबके लिए प्रेरणा है। 

लेखपाल सूर्य प्रताप कुशवाहा ने कहा कि जिस प्रकार से संतोष सिंह ने अपने पूरे नौकरी के दौरान ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए आदर्श प्रस्तुत किया, उसे पर हम सबको चलने की आवश्यकता है।


अन्य पोस्ट