बलरामपुर

व्यय प्रेक्षक करेंगे प्रत्याशियों के खर्च की जांच
30-Oct-2023 7:32 PM
व्यय प्रेक्षक करेंगे प्रत्याशियों के खर्च  की जांच

बलरामपुर, 30 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक के. सुनील कुमार नायर ने बताया कि चुनाव लड़ रहे सभी अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पंजी की तीन बार जाँच की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय के लिखे को संधारित करने हेतु पंजी प्रदाय की गई है। जिसमें उन्हें अपने व्यय का हिसाब पंजी में संधारित कर रखना होगा तथा अभ्यर्थियों को उस पंजी की व्यय प्रेक्षक के द्वारा कम से कम तीन बार जांच करानी होगी। इसके लिए दोनो विधानसभा क्षेत्रों हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है।

 विधानसभा क्षेत्र 07 रामानुजगंज के लिए 04 नवम्बर, 09 नवम्बर और 15 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है, उसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 08 सामरी के लिये 03 नवम्बर, 07 नवम्बर एवं 14 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उक्त तिथियों को उनके पंजी में भी अंकित की गयी हैं।

 रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा सभी अभ्यर्थियों से अपील की गयी है कि सभी अभ्यर्थी अपना व्यय पंजी अनिवार्य रूप से निर्धारित तिथियों में जांच व्यय प्रेक्षक से करवाएं। उक्त जांच निर्धारित तिथियों को अपरान्ह 2 बजे से शाम 5 बजे तक व्यय प्रेक्षक द्वारा की जायेगी।


अन्य पोस्ट