बलरामपुर

व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी ने एसएसटी चेक पोस्टों का किया निरीक्षण
28-Oct-2023 8:07 PM
व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी ने एसएसटी चेक पोस्टों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,28 अक्टूबर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में व्यय अनुवीक्षण नोडल एवं जिला कोषालय अधिकारी  संतोष सिंह ने विकासखण्ड राजपुर के बरियों चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। 

उन्होंने चेकपोस्ट में तैनात स्थैतिक निगरानी दलों से चर्चा कर नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने संधारित पंजी का भी अवलोकन कर अपनी ड्यूटी मुश्तैदी से करने तथा किसी भी तरह के अवैध परिवहन पर कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में शराब, सोना, नगदी तथा कोई भी ऐसी वस्तु जिसका उपयोग मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाये उसका परिवहन न हो, यदि इस प्रकार की वस्तु किसी गाड़ी में पाए जाते हैं उन्हें तत्काल पंचनामा बनाकर जब्त करें तथा जिला कार्यालय को अवगत करायें। 

अनुमति युक्त गाड़ी में यदि बैनर पोस्टर पाए जाते हैं तो यह जरूर देखें की पोस्टर पर मुद्रक का नाम, पता एवं संख्या अंकित है या नहीं यदि अंकित नही हैं तो बैनर पोस्टरों को जब्त करें।साथ ही कहा कि जांच के दौरान यह विशेष रूप से ध्यान रखें कि बीमार, छोटे बच्चों के साथ बैठा कोई परिवार अथवा कोई आम नागरिक आपके कारण अनावश्यक रूप से परेशान न हो तथा आवागमन किसी भी स्थिति में बाधित न हो।


अन्य पोस्ट