बलरामपुर

5 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन, 5 ने किया दाखिल
27-Oct-2023 7:48 PM
5 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन, 5 ने किया दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 27 अक्टूबर।
प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नामनिर्देशन पत्र के सातवें दिन जिले के 2 विधानसभा सीटों से कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया तथा 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए नामनिर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने के सातवें दिन में विधानसभा-8 सामरी से निर्दलीय प्रत्याशी संतोष राम, बालाजी भगत, दोमनिक ने नामांकन पत्र लिया तथा उद्धेश्वरी पैकरा,  आनंद कुमार तिग्गा,  परशुराम टोप्पो ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया।

 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-07 रामानुजगंज से निर्दलीय प्रत्याशी प्रतिभा सिंह, करमचन्द सिंह ने अपना नामांकन पत्र जमा किया तथा आम आदमी पार्टी से बसंत कुजूर एवं बन्धू राम ने नामांकन पत्र लिया।


अन्य पोस्ट