बलरामपुर

डांडिया नाइट में उमड़ी भीड़
23-Oct-2023 8:07 PM
डांडिया नाइट में उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 23 अक्टूबर।
रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित लरंगसाय कम्युनिटी हॉल में सुपर डांडिया क्लब के द्वारा डांडिया नाइट का दो दिवसीय आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में नगरवासी सम्मिलित हुए। डांडिया नाइट के आयोजन के लिए टाउन हॉल के पूरे शेड परिसर की विशेष सजावट कराई गई थी, जो आकर्षण का केंद्र था।

सुपर डांडिया क्लब के क्षितिज केसरी, आर्यन केसरी एवं पियूष गुप्ता के द्वारा आयोजन कराया गया था। जिनके द्वारा आयोजन को लेकर कई दिन पूर्व से तैयारियां की गई थी सप्तमी एवं अष्टमी को डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। डांडिया नाइट शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक आयोजित हुआ। 

सप्तमी एवं अष्टमी को डांडिया नाइट का शुभारंभ माँ दुर्गा की आरती के साथ हुआ। 

सुपर डांडिया क्लब के क्षितिज केसरी, आर्यन केसरी एवं पियूष गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों का भीड़ डांडिया नाइट में उमड़ा भीड़ वह निश्चित रूप से आयोजन की सफलता को दर्शाता है। आने वाले समय में और भव्य रूप से आयोजन कराया जाएगा। डांडिया नाइट के दौरान कई ग्रुप सम्मिलित हुए। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले डांडिया ग्रुप को पुरस्कृत भी किया गया।


अन्य पोस्ट