बलरामपुर

सामरी से विजय पैकरा और रामानुजगंज से डॉ.तिर्की प्रत्याशी
19-Oct-2023 9:39 PM
सामरी से विजय पैकरा और रामानुजगंज से डॉ.तिर्की प्रत्याशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 19 अक्टूबर। बुधवार को कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ की हाई-प्रोफाइल रामानुजगंज विधानसभा सीट से लगातार दस सालों तक विधायक रहे कांग्रेस के बृहस्पति सिंह का टिकट काट दिया गया है और डॉ. अजय तिर्की को कांग्रेस ने रामानुजगंज से अपना प्रत्याशी बनाया है।

बृहस्पति सिंह और चिंतामणि महाराज के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ताओं की नाराजगी लंबे समय से देखने को मिल रही थी, कांग्रेस संगठन में दोनों विधायकों के खिलाफ नाराजगी कई मौकों पर खुलकर सामने आई थी।

संगठन की नाराजगी बनी टिकट कटने की वज़ह

बृहस्पति सिंह के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ताओं की नाराजगी लंबे समय से देखने को मिल रही थी। कांग्रेस संगठन में विधायक के खिलाफ नाराजगी कई मौकों पर खुलकर सामने आई थी,टिकट कटने की अहम वजह इसे माना जा रहा है।

सामरी विधानसभा सीट से भी विजय पैकरा लंबे समय से दावेदारी पेश कर रहे थे-

विधायकों के खिलाफ नाराजगी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने वर्तमान विधायकों की जगह नये प्रत्याशियों को मौका देकर चुनाव के मैदान में उतारा है। बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक चिंतामणि महाराज का टिकट काट कर विजय पैकरा  को कांग्रेस ने टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है।

   चिंतामणि महाराज के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी थी, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। विजय पैकरा शंकरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत भुवनेश्वरपुर के निवासी हैं, विजय पैकरा पूर्व में सरपंच और वर्तमान में जनपद सदस्य हैं।


अन्य पोस्ट