बलरामपुर

लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाड़ीह स्ट्रांग रूम का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
14-Oct-2023 8:37 PM
लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाड़ीह स्ट्रांग रूम का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 14 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाड़ीह में बन रहे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आगामी निर्वाचन के लिए लाईवलीहूड कॉलेज परिसर में भ्रमण कर चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

  उन्होंने स्ट्रांग रूम, मत पेटी वितरण केन्द्र एवं मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, भवनों में बिजली सुविधा की उचित व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही निर्वाचन में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, निर्वाचन कार्य में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था, आगमन एवं निकासी के लिए अलग-अलग रास्तों का भी चिन्हांकन किया गया।

 कलेक्टर ने उक्त सभी आधारभूत व्यवस्थाए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में सुनिश्चित करने को कहा। जिससे जिले में सुव्यवस्थित निर्वाचन कार्य संपादित कराई जा सके।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर द्वय एस.एस. पैकरा, भागवत जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, इंदिरा मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर शशि चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बलरामपुर तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट