बलरामपुर

हाथियों ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, तीन महीने के भीतर तीन मौतें
10-Oct-2023 9:57 PM
 हाथियों ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला,  तीन महीने के भीतर तीन मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,10 अक्टूबर। बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर अंतर्गत  हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला।

जानकारी के अनुसार राजू श्यामले (22 वर्ष) ग्राम मेंढारी, फोकली महुआ का निवासी था। कल देर शाम को वाड्रफनगर से अपने साथियों के साथ मोटर साइकिल से गांव आ रहा था। वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में कक्ष क्रमांक आर एफ 755 के पास जंगली हाथियों ने उनको घेर लिया।

हाथियों के अचानक हमला करते ही उसके साथी बच निकलने में कामयाब रहे, लेकिन राजू श्यामले भाग कर अपनी जान नहीं बचा पाया और हाथियों ने मौके पर ही उसे कुचल दिया। गौरतलब है कि वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के मेंढारी जंगल में हाथियों का दल लगातार उत्पात मचा रहा है।

रेंजर रामनारायण राम ने बताया कि  शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही मृतक के परिवार को तत्काल 25 हज़ार की सहायता राशि उपलब्ध करवाया है। हाथियों का दल क्षेत्र में विचरण कर रहा है। गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की समझाइश दी जा रही है।

जिले में तीन महीने में तीन की मौत

इंसान और वन्यजीवों का संघर्ष हाथियों के हमले की मुख्य वजह है। जानकार बताते हैं कि लगातार जंगल कटने से हाथियों का प्राकृतिक रहवास खत्म हो रहा है,भोजन की तलाश में हाथियों का दल जंगल से भटककर बस्तियों में आ रहा है। बलरामपुर जिले में बीते तीन महीने के भीतर हाथियों के हमले में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।


अन्य पोस्ट