बलरामपुर
रामानुजगंज सीएचसी में सामान्य प्रसव से जुड़वा बच्चों का जन्म
02-Oct-2023 10:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 2 अक्टूबर। जिले के रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार की शाम महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। महिला ने सामान्य डिलीवरी में दोनों बच्चों को जन्म दिया है और फिलहाल बच्चों की हालत सामान्य है, जुड़वा बच्चे स्वस्थ हैं।
ग्राम पंचायत गम्हरिया की रहने वाली महिला पानपति कोरवा को उनके पति पालूस कोरवा ने रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां नर्सों की देखरेख में महिला की सफलता पूर्वक नार्मल डिलीवरी कराई गई। महिला ने एक साथ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।
रामानुजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों जुड़वा नवजात बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, जिसमें एक बच्चे का वजन डेढ़ किलोग्राम है और दूसरे बच्चे का वजन दो किलोग्राम है, फिलहाल दोनों नवजात शिशु और महिला स्वस्थ हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


