बलरामपुर

बॉक्साइट परिवहन ट्रकों की चपेट में बाल-बाल बचे युवक
01-Oct-2023 9:27 PM
बॉक्साइट परिवहन ट्रकों की चपेट में बाल-बाल बचे युवक

ट्रकों को रोककर देर रात तक घंटों विरोध, समझाइश पर माने
नगर में बॉक्साइट परिवहन पर प्रवेश  निषेध की मांग, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 1 अक्टूबर।
तेज रफ्तार बॉक्साइट परिवहन करती ट्रकों से हो रहे हादसे से नाराज लोगों ने ट्रकों को रोककर देर रात तक घंटों विरोध किया। नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी की समझाइश पर माने। मंगलवार तक निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे राजपुर- कुसमी मुख्य मार्ग पर राजा तालाब के पास सडक़ किनारे अनियंत्रित होकर एक कार की सडक़ के नीचे अपनी दिशा के विपरीत जा उतरी, इस दौरान कार चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी, पर कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे देख रास्ते से गुजर रहे युवकों की नजर पड़ी। सभी ने मिलकर अपनी सूझ-बूझ का परिचय देकर बड़ी मशक्कत से बुरी तरह फंसे कार को सडक़ पर लाया। 

इसके तुरंत बाद सामरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बॉक्साइट परिवहन करती ट्रक की रफ्तार दर्जनों की संख्या में खड़ी भीड़ को देखने के बावजूद  भी कम नहीं हुई और देखते ही देखते क्षतिग्रस्त कार के समीप खड़े कई युवकों ने सडक़ से छलांग मार कर अपने आप को बचाया,  जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच तो गया, लेकिन कई लोगों को मामूली चोट भी आई, वहीं कतारबद्ध होकर आ रही ट्रक में एक ट्रक ने अपने सामने के ट्रक को तेज रफ्तार व लापरवाही के कारण पीछे से ठोकर मार दी, जिससे दोनों ही ट्रक क्षतिग्रस्त हो गई।

उक्त हादसे के बाद नाराज युवकों ने बॉक्साईट परिवहन में लगे ट्रकों को रोककर देर रात ही विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। सभी ने मामलं में प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ी कर हिंडालको कम्पनी के करोड़ों रुपयों की फंडिंग राशि से लोक निर्माण विभाग की देख रेख में वर्षों पूर्व बनाई गई बाईपास सडक़ पर ट्रकों के आवागमन नहीं होने पर अपनी पूर्व से रहीं मांगों को लेकर अड़ गए।

 इसकी सूचना कुसमी पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल अपनी टीम के साथ तत्काल दुर्घटना स्थल पहुंच गए, कुछ ही देर में नायब तहसीलदार कुसमी मनोज पैकरा भी पहुंचे। घंटों बॉक्साईट परिवहन रोके जाने के बाद युवकों को सुबह करीब 3 बजे बातचीत के दौरान सहमति बनी कि रात में कोई भी बड़े अधिकारी से चर्चा हो पाना संभव नहीं है, जिसे समझते हुए युवकों ने रोके गए बॉक्साइट परिवहन को जाने दिया तथा नायब तहसीलदार ने युवकों के बीच बात रखी कि शनिवार को सुबह कलेक्टर की मीटिंग है मीटिंग खत्म होने के बाद शाम पांच बजे बैठक आयोजित कर पूरे विषय में चर्चा कर निर्णय निकाला जाएगा।

मंगलवार तक का समय नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
शनिवार को कुसमी तहसीलदार शशिकांत दुबे, नायब तहसीलदार मनोज पैकरा, थाना प्रभारी जीतेन्द्र जायसवाल की मौजूदगी में एसडीएम कार्यालय में बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान कुसमी नागरिक मंच के द्वारा कुसमी एसडीएम के नाम ज्ञापन सभी ने कुसमी नगर के बीच बाक्साइट परिवहन रोके जाने के पूर्व उग्र आंदोलन की सूचना देते हुए ज्ञापन के जरिये अवगत कराया कि कुसमी नगर में कई वर्षों से बॉक्साईट परिवहन की चपेट में आकर कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा आज पर्यन्त तक हिंडालको के फंडिंग से निर्मित बाई-पास सडक़ को चालू किये जाने शासन-प्रशासन विफल है। इसकी नगर वासियों की करीब बीते 10 वर्षों से मांग रही है कि कुसमी नगर में बॉक्साइट परिवहन ट्रकों को नगर में प्रवेश निषेध किया जाये तथा बाईपास सडक़ से बाक्साइट का परिवहन किया जावें। लेकिन आज-तक शासन प्रसाशन की ओर से उचित पहल नहीं किया जा कर मामले को दूसरा मोड़ दिया जाता रहा गया है। 

और कितने कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार इस बीच अपनी कार्यकाल पूरा कर अंयन्त्र स्थान जा चुके हैं। पर नगर वाषियों को वर्षों से अपनी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। लगातार लोगों की जाने जा रही हंै। किन्तु इस ओर पहल नही किये जाने की वजह से शासन व प्रशासन से नगरवासियों का विश्वास उठता जा रहा है। अब कुसमी के नगरवासी और जानो को गवाना नहीं चाहते है। तथा जब-तक नगर में बॉक्साईट परिवहन पर रोकथाम नहीं किया जायेगा, तब तक कुसमी नगरवासियों के द्वारा बाक्साईट परिवहनों को रोककर उग्र आंदोलन करेंगे। नगर वासियों ने मंगलवार शाम पांच बजे तक किसी प्रकार का निराकरण नहीं होने पर शाम छ: बजे से उग्र आंदोलन की चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से दी है तथा इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन - प्रशासन पर ठहराया है।

मृतक के परिजनों को नहीं मिला मुआवजा
बीते जून माह 2023 में ही बॉक्साईट लोड ट्रक की चपेट में आने से कुसमी के चांदो निवासी स्व.अजय दुबे की मौत हो गई थीं. जिसके बाद न ही परिजनों को मुआवजा मिला सका और न ही बाई पास सडक़ से बॉक्साईट परिवहन नियमित चालू हुई. जबकि स्व. अजय दुबे मामले में 2 लाख रूपये मुआवजा देने व परिजनों को नौकरी दिलाए जाने की सहमति बनाई गई थी।

इस मामले में जमकर तीन दिनों तक विरोध भी चलता रहा था. कई तरह से उपेक्षा का शिकार किए जाने से नाराज कुसमी वासी अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हिंडालको कम्पनी व ठेकेदारों से आपसी सांठ - गांठ का आरोप लगा रहे हैं तथा सभी ने ये तय किया है कि कुसमी मेन रोड से बॉक्साइट परिवहन नहीं होने देंगे। पहुंचे थाना प्रभारी व नायब तहसीलदार के सामने सभी ने प्रशासनिक अमला के बातों से भरोसा उठने का भी आरोप लगाया गया है।

मामले में कुसमी थाना प्रभारी जीतेन्द्र जायसवाल ने विवेचना कर उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही है। 


अन्य पोस्ट