बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर/राजपुर, 30 सितंबर। क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को बलरामपुर जिले की राजपुर पुलिस और सायबर की संयुक्त टीम ने झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 2 मोबाईल व नगदी 4500 रूपये बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी दिलराम तिग्गा (30) भेस्की चौकी बरियों को जब अपने साथ हुए एक लाख पन्द्रह हजार रुपए की सायबर ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने राजपुर थाना में पहुंचकर मामले की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
टेक्निकल इनपुट के आधार पर मिला आरोपियों का सुराग
बलरामपुर जिले की सायबर सेल की संयुक्त टीम आरोपियों की खोजबीन में लगी हुई थी और टेक्निकल इनपुट के आधार पर जानकारी मिली कि झारखंड के देवघर जिले के रहने वाले आरोपी सुमन मेहरा और जितेन्द्र दास ने इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। डाटा एनालिसिस करने पर पुलिस को यह भी पता चला कि दोनों आरोपी सायबर एक्सपर्ट हैं और झारखंड में रहकर ही सायबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
मई 2023 में प्रार्थी दिलराम तिग्गा के पास अज्ञात कॉल आया था,जिसमें क्रेडिट कार्ड केवाईसी करने के नाम पर प्रार्थी को कॉल किया गया था, उसके आधार पर एक लाख पन्द्रह हजार रुपए की ठगी की गई थी। आरोपियों के द्वारा एनी डेस्क एप्प डाउनलोड कराया गया था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर राजपुर पुलिस के द्वारा विवेचना किया जा रहा था, तभी आरोपियों का देवघर में होने का पता चला था। संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने भेजा गया था, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर राजपुर लाया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


