बलरामपुर
झाडिय़ों में मिली नवजात, जिला अस्पताल में इलाज जारी
29-Sep-2023 8:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 29 सितंबर। झाडिय़ों में एक नवजात बच्ची मिली। ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य और पुलिस टीम ने नवजात बच्ची को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
जिले के डवरा पुलिस चौकी क्षेत्र के कोटसरी गांव की झाडिय़ों में नवजात बच्ची के मिलने से हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों ने झाडिय़ों में नवजात के रोने की आवाज सुनी और जाकर देखा तो वहां एक मासूम पड़ी हुई थी।
ग्रामीणों के द्वारा नवजात बच्ची की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम के द्वारा नवजात बच्ची को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में बच्ची का इलाज जारी है। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


