बलरामपुर
रामानुजगंज,24 सितंबर। गांधी मैदान रामानुजगंज में सोमवार शाम 7 बजे से संस्कार भारती जिला इकाई बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा हमारी संस्कृति हमारी पहचान नामक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं महाभारत धारावाहिक में श्री कृष्ण के प्रमुख पात्र नितीश भारद्वाज मुंबई से पधार रहे हैं।
इस अवसर पर रामानुजगंज के सनातन धर्म से संबंधित निम्नलिखित समाज और संगठनों के प्रतिनिधि द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर रायपुर, भिलाई ,कोरबा ,अंबिकापुर तथा नजदीकी प्रांत झारखंड की संस्कार भारती इकाइयों से भी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित होंगे ।
रामानुजगंज के अनेक शैक्षणिक संस्थाओं की सूची प्राप्त हो रही है, जिसके विद्यार्थी विभिन्न देव रूपों में कार्यक्रम में उपस्थित होंगे । कार्यक्रम का समापन सभी देव रूपों सहित भारत माता की भव्य आरती से होगा।
इस अवसर पर संस्कार भारती जिला बलरामपुर रामानुजगंज इकाई एवं आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारियों ने शहर के लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।


