बलरामपुर

अवैध परिवहन के 6 मामले, 61 हजार जुर्माना
17-Sep-2023 10:47 PM
अवैध परिवहन के 6 मामले, 61 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,17 सितंबर। जिले में अवैध परिवहन के कुल 6 प्रकरण दर्ज किये गये हैं, जिनसे कुल 61 हजार 200 रुपये अर्थदण्ड की राशि वसूल की गई है।

कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का ने बताया कि जिले में अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध भण्डारण पर अंकुश लगाने के लिए खनिज विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि वे खनिजों के अवैध उत्खनन प्रभावित सीमावर्ती क्षेत्रों को चिन्हांकित कर विशेष निगरानी रखें तथा ऐसे क्षेत्र के लिए समस्त संभाव्य पहुंच मार्ग को बाधित करने के आवश्यक सभी उपाय सुनिश्चित करें तथा आवश्यकता अनुसार अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई को नियमित जारी रखें।

जिला खनिज अधिकारी अवधेश बारिक ने बताया कि प्राप्त निर्देशानुसार अवैध परिवहन एवं भण्डारण में संलिप्त एवं आदतन व्यक्तियों को चिन्हांकित करने की कार्रवाई की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति या संस्था के द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन कार्य किया जाता है तो खनिज नियमावली अनुसार धारा 21 एवं धारा 22 के तहत व्यक्ति व संस्था के विरूद्ध सक्षम न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया जाएगा।

इन नियमों के तहत् 02 से 05 वर्ष का कारावास या 5 लाख रूपए प्रति हेक्टेयर तक अर्थदण्ड अथवा दोनों से दण्डनीय होगा।


अन्य पोस्ट