बलरामपुर

स्कूली बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर निकाली रैली
16-Sep-2023 8:47 PM
स्कूली बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रघुनाथनगर,16 सितंबर।
स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथनगर में संस्था के प्राचार्य महेश कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में अन्तरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर बच्चों ने स्कूल कैंपस से थाना रघुनाथनगर तक स्लोगन पोस्टर के साथ रैली निकाली। 

हर वर्ष 16 सितम्बर को अन्तरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जाता है। जिसके तहत सेंजेस रघुनाथनगर में विविध कार्यक्रम जैसे अन्तरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के थीम पर आधारित रैली, क्वीज, भाषण, निबंध पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 

छात्र-छात्राओं के द्वारा वैज्ञानिक मॉडल की प्रदर्शनी कर, ओजोन परत संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक, ड्रामा एवं अन्य सांस्कृतिक का प्रस्तुति दी गई। इस आयोजन में छात्रा दिव्या जायसवाल ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त की, द्वितीय स्थान पर बलराम जायसवाल एवं तृतिय स्थान पर कुमारी आशिका रही।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी महिमा, द्वितीय प्रशांत जायसवाल एवं तृतिय स्थान आकाश जायसवाल ने जगह बनाया। 

सेजेस इवेंट हेड प्रभारी भूमिका दुबे ने बताया कि पृथ्वी पर बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग एवं वाहनों की बढ़ोतरी से निकलने हानिकारक प्रदूषण से ओजोन परत का क्षरण हो रहा है। ओजोन परत सूर्य से आने वाली अल्ट्रा पराबैंगनी किरणों को रोक कर मनुष्य में होने वाली विभिन्न प्रकार के त्वचा से संबंधित रोग एवं कैंसर जैसी रोगों से रोकथाम का कार्य करती है। 

संस्था के इवेंट एक्टीविटी प्रभारी अलविन टोप्पो ने बताया कि हमें इलेक्ट्रिकल वाहनों का ज्यादा इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में संस्था के मुख्य रूप से जेनिफर रॉय,देवकुमार प्रभाकर,इन्दू टोप्पो,आकाश कुमार गुप्ता, संदीप कुमार,भूपेन्द्र कुमार,नेपाल सिंह, धनंजय गुप्ता,अमिता सिंह,शीरिन परविन सहित संस्था के समस्त बच्चे एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट