बलरामपुर
जर्जर भवन में संचालित हो रहा त्रिकुंडा थाना
08-Sep-2023 10:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 8 सितंबर। जिले का त्रिकुंडा थाना जिले का सबसे बड़ा थाना क्षेत्र है, इसके बावजूद अब तक थाना के लिए भवन का निर्माण नहीं हो सका है, वहीं 2008 में छोटा रैन-बसेरा बनाया गया था, जिसमें आज भी थाना का संचालन किया जा रहा है।
थाने के भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है, यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। छोटे-छोटे कमरों में थाना का संचालन हो रहा है और हल्की बारिश में भी थाना की छत टपकने लगती है। बारिश के दौरान थाने के सभी कार्य ठप पड़ जाते हैं।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एनके सूर्यवंशी ने इस संबंध में बताया कि भवन निर्माण कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पत्राचार किया गया है। लोक निर्माण विभाग से संपर्क कर भवन का जल्द ही मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


