बलरामपुर

विधायक बृहस्पति ने हितग्राही कार्ड का किया शुभारंभ
07-Aug-2023 8:14 PM
विधायक बृहस्पति ने हितग्राही कार्ड का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,7 अगस्त।
स्थानीय चौपाटी में युवक कांग्रेस विधानसभा प्रभारी अभिषेक सिंह एवं विधानसभा अध्यक्ष मंगलेश प्रजापति के नेतृत्व में ‘हितग्राही कार्ड’ का शुभारंभ विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा हितग्राहियों के कार्ड भरकर किया गया। इस अवसर पर रजिस्ट्रेशन के लिए 9090029090 पर कॉल कर बहुत से हितग्राहियों के द्वारा रजिस्ट्रेशन भी कराया गया।

इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार की हितग्राही योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लोगों तक पहुंचे, इसके लिए युवक कांग्रेस की अच्छी पहल है,निश्चित रूप से जो शासन की हितग्राही योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो पाए हैं, उन तक निश्चित रूप से हितग्राही कार्ड के माध्यम से उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ के हर एक वर्ग के लिए कार्य करने एवं चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य की है। 

युवा कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि ‘भूपेश है तो भरोसा है’ छत्तीसगढ़ के हर एक व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसी के लिए हितग्राही कार्ड का आज रामानुजगंज विधानसभा में शुभारंभ किया गया।

इस दौरान पार्षद, अशोक जयसवाल, अरुण अग्रवाल किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे,विकास गुप्ता, कौशल जैसवाल राहुल जीत सिंह, निशांत चौबे सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट