बलरामपुर
एक आरोपी थाने से भागा, एएसआई- तीन आरक्षक निलंबित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 7 अगस्त। पहाड़ी मंदिर दर्शन करने आई पहाड़ी कोरवा नाबालिग लडक़ी एवं उसके एक अन्य परिचित युवक से 20 हजार रुपए डरा धमका कर लेने एवं सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पीडि़ता के आवेदन पर पांच युवकों के विरुद्ध बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर तत्काल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं दो युवक अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।
हिरासत से एक आरोपी के भागने पर पुलिस अधीक्षक ने एक सहायक उपनिरीक्षक एवं तीन आरक्षक को निलंबित किया है।
शुक्रवार को पहाड़ी कोरवा नाबालिग लडक़ी अपने एक अन्य परिचित युवक के साथ पहाड़ी मंदिर आई थी। पहाड़ी मंदिर चढऩे के दौरान पहले से वहां मौजूद दो-तीन युवक दोनों को रोककर धमकाने लगे एवं तुम दोनों गलत काम यहां करने आए हो, कह कर पुलिस की धमकी भी देने लगे। इस बीच युवकों के द्वारा चार-पांच जगह फोन भी किया गया, जिससे दोनों डर सहम गए। इसके बाद युवकों के द्वारा 20 हजार रुपए दोनों से लिए गए, वहीं दो युवकों के द्वारा वन वाटिका के नजदीक रेप भी किया गया।
घटना के बाद शनिवार को नाबालिग पहाड़ी कोरवा लडक़ी रामानुजगंज थाने पहुंची, जिसकी रिपोर्ट पर अमित केरकेट्टा, गुलाबचंद पूरी, मजबुल्ला अंसारी सहित दो अन्य आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने कहा कि मामले में तीन की गिरफ्तारी की गई है, वहीं दो अन्य फरार है जिनकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।पूरे मामले में अभी तक मास्टरमाइंड युवक फरार है, उसके विरुद्ध पूर्व में भी मामला पंजीबद्ध कर जेल भेजा जा चुका था। नगरवासियों ने घटना की निंदा की है एवं अपराधियों को सख्त सजा देने की मांग की है।


