बलरामपुर

आत्मानंद विद्यालय चलगली में 93 बालिकाओं को मिली साइकिल
03-Aug-2023 8:53 PM
आत्मानंद विद्यालय चलगली में 93 बालिकाओं को मिली साइकिल

बलरामपुर, 3 अगस्त। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय  चलगली, (बलरामपुर) में साइकिल वितरण का कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। इस दौरान राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष प्रेम साय सिंह टेकाम मुख्य अतिथि एवं अशोक गुप्ता (जोन प्रभारी), संतोष गुप्त (अध्यक्ष एसएमडीसी), रोहित जसवाल (वि. ख.शिक्षा. अधिकारी) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

गौतलब है कि सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं की बालिकाओं को हर वर्ष साइकिल वितरण किया जाता है। इस वर्ष इस योजना के अंतर्गत विद्यालय में अध्यनरत 93 बालिकाओं को साइकिल वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन राहुल पांडे द्वारा आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य मनोज गुप्ता के निर्देश में सम्पन हुआ।


अन्य पोस्ट