बलरामपुर

गेउर नदी उफान पर, आवागमन बंद
02-Aug-2023 8:30 PM
गेउर नदी उफान पर, आवागमन बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 2 अगस्त।
दो दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे, वहीं दूसरी ओर आमजन को परेशानियों का सामना करना भी करना पड़ रहा है। विगत दो दिनों से हो रही बारिश से क्षेत्र में सभी नदी नाला उफान पर है। नगर से लगे ओकरा कोठीपत्थल जाने वाले मार्ग में पडऩे वाली गेउर नदी अपने पूरे शबाब पर है नदी में बाढ़ आ जाने से आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।

क्षेत्र में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है। बारिश से क्षेत्र के आसपास की सभी नदी नाले उफान पर हैं।नगर से सटे ओकरा कोठीपत्थल जाने वाली मार्ग में पडऩे वाली गेउर नदी अपने पूरे शबाब पर है। नदी में पुल से करीब एक फुट ऊपर पानी बह रहा है, वहीँ राजपुर से अम्बिकापुर जाने वाली मुख्य मार्ग एनएच 343 में पडऩे वाली गेउर नदी में भी पानी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदियों के उफान पर होने से ग्रामीणों को अपने गन्तव्य तक जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 क्षेत्र में बारिश की कमी से जूझ रहे किसानो की फसलों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नही है। लगातार हो रही बारिश से जहाँ किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है वहीँ नदी नाले के उफान पर होने से आवागमन भी बाधित है।


अन्य पोस्ट