बलरामपुर

स्कूली छात्रों की जान जोखिम में डालकर कटवाया अवैध बिजली कनेक्शन
16-Jul-2023 7:52 PM
स्कूली छात्रों की जान जोखिम में डालकर कटवाया अवैध बिजली कनेक्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,16 जुलाई।
बलरामपुर रामानुजगंज जिला के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरोल के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में पढऩे वाले छात्रों से स्कूल के ट्रांसफार्मर से ग्रामीणों के अवैध बिजली कनेक्शन कटवाने का मामला सामने आया है।

स्कूल प्रबंधन के द्वारा बच्चों की जान जोखिम में डालकर उन्हें ट्रांसफार्मर के खंभे पर चढ़ाकर अवैध कनेक्शन कटवाया गया। इसकी फोटो सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं स्कूल के प्राचार्य अपने बचाव में सफाई भी दे रहे हैं। 

गौरतलब है कि बीते दिनों जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में प्राइमरी स्कूल की छात्रा करंट की चपेट में आ गई थी,जिससे छात्रा की मौत हो गई, वहीं दो अन्य छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

ग्रामीणों के अवैध कनेक्शन को कटवाया गया- प्राचार्य 
इस मामले पर स्कूल के प्राचार्य बलराम एक्का से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने अवैध तरीके से स्कूल के ट्रांसफार्मर से अपने घरों का कनेक्शन जोड़ लिया है। स्कूल के प्यून, शिक्षक और छात्रों की मदद से पहले बिजली की मुख्य लाइन बंद कराई गई और उसके बाद अवैध कनेक्शन के तारों को अलग कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट